Chemistry Fact -09


  1. कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
    उत्तर- मरकरी
  2. कौन सा तत्व सूर्य में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
    उत्तर- हाइड्रोजन
  3. कौन-सी अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
    उत्तर- श्वेत फाॅस्फोरस
  4. साइट्रिक एसिड मुक्त रूप से किस में होता है
    उत्तर- नींबू
  5. कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
    उत्तर- कॉपर
  6. फोटोग्राफी में ऑक्जेलिक अम्ल का उपयोग किस रूप में होता है
    उत्तर- फेरस ऑक्जेलेट
  7. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ कौन-सी है ?
    उत्तर- Ag
  8. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है-
    उत्तर- बोस
  9. अधातु है ?
    उत्तर- हाइड्रोजन
  10. इलेक्ट्रान की तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी
    उत्तर- डी ब्रोग्ली
  11. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
    उत्तर- कांसा
  12. सिगरेट लाइटर में कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है
    उत्तर- ब्यूटेन
  13. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
    उत्तर- ब्रोमीन
  14. कार्बन को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन न होने से क्या बनता है ?
    उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
  15. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
    उत्तर- सोल्डर
  16. कौनसी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है
    उत्तर- ओजोन गैस
  17. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
    उत्तर- हीरा
  18. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग कहां होता है ?
    उत्तर- रेफ्रिजरेशन में
  19. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
    उत्तर- कॉपर ऑक्साइड
  20. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है
    उत्तर- बेन्जाइक अम्ल
  21. सिलिका क्या है ?
    उत्तर- उपधातु
  22. प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है
    उत्तर- हीरा
  23. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
    उत्तर- अमलगम
  24. एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है
    उत्तर- बॉक्साइट
  25. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन होती है ?
    उत्तर- हाइड्रोजन गैस
  26. कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
    उत्तर- जल में विलयेता
  27. विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है
    उत्तर- टंगस्टन का
  28. मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है
    उत्तर- लोहा
  29. आणविक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
    उत्तर- सर जॉन डाल्टन ने
  30. समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है
    उत्तर- सोडियम

Popular posts from this blog

Welcome

RUHS BSc Nursing Previous Year Paper