Chemistry Fact -04


  1. फ्लोरिन, टेफ्लॉन में पाया जाने वाला एक हैलोजन है
  2. शुद्ध जल का क्वथनांक 100°C तथा हिमांक 0°C होता है।
  3. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को यशदीकरण कहते हैं
  4. हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है।
  5. वायु न तो तत्व है और न ही यौगिक हैं
  6. एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है।
  7. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।
  8. सर्वाधिक विद्युत चालक अधातु ग्रेफाइट होता है।
  9. चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है।
  10. रेडॉन गैसीय तत्त्वों में सबसे भारी तत्त्व है।
  11. मैरी क्यूरी ने पोलोनियम तत्त्व की खोज की
  12. रसायन उद्योग में गंधक का सबसे अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है
  13. मरहम और चेहरे की क्रीम बनाने में भी जिंक ऑक्साइड (ZnO) काम आता है।
  14. एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है।
  1. मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है।
  2. प्लेटिनम को सफेद स्वर्ण कहते हैं।
  3. ऑक्सीजन एक अनुचुम्बकीय तत्व है।
  4. शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइ आक्साइड होता है।
  5. कार की बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
  6. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं।
  7. सर्वप्रथम "आर्वत सारणी" का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
  8. क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है।
  9. अमोनिया जल में आसानी से घुलनशील है।
  10. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त गैस रैडोन है
  11. पाउली ने बताया- कि एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है
  12. कूलाम विद्युत आवेश की इकाई है
  13. जिंक वह धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से क्रिया करने पर हाइड्रोजन गैस देती है
  14. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है।
  15. भारी जल हाइड्रोजन का ऑक्साइड होता है।
  16. तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था।

Popular posts from this blog

Welcome

RUHS BSc Nursing Previous Year Paper