Chemistry Fact -01


  1. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप लाल फॉस्फोरस है
  2. हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है।
  3. सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है।
  4. किण्वन का उदाहरण - दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
  5. "गोबर गैस" में मुख्य रूप से मिथेन पाया जाता है।
  6. दूध की शुद्धता का मापन लैक्टोमीटर यन्त्र से किया जाता है
  7. मोती मुख्य रूप से कैल्सियम कार्बोनेट पदार्थ का बना होता है
  8. डेवी ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया
  9. सिरका को लैटिन भाषा में ऐसीटम कहा जाता है।
  10. कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये ऑक्ज़ैलिक अम्ल प्रयोग किया जाता है
  11. संस्पर्श प्रक्रम में वेनेडियम पेण्टाक्साइड को उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग करते है
  12. प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है।
  13. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।
  14. दो यौगिक, जिनके अणुसूत्र समान है पर गुण मे भिन्न हैं, वे समावयव कहलाते हैं

  15. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है जबकि वायु मिश्रण है
  16. कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।
  17. पीला फॉस्फोरस को जल में सुरक्षित रखा जाता है।
  18. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है। दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।
  19. दियासलाइयों के निर्माण में सेलिनियम प्रयुक्त होता है ।
  20. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः अमोनिया प्रशीतक प्रयोग में लेते है।
  21. विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।
  22. नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहा जाता है इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी।
  23. नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किये हुये मिश्रण को द्रवित पेट्रोलियम गैस कहते है
  24. आधुनिक आवर्त सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है।
  25. टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।
  26. विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।
  27. किसी रेडियोसक्रिय​ तत्त्व से उत्सर्जित अल्फा किरण का द्रव्यमान 6.645×10-27 कि. ग्रा हीलियम नाभिक के बराबर होता है
  28. डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है।
  29. साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है।
  30. हीरा कार्बन का सबसे ज्यादा कठोरतम अपरूप है

Popular posts from this blog

Welcome

RUHS BSc Nursing Previous Year Paper