Chemistry Fact -05


  1. नमक के घोल में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है यह कौन सी अभिक्रिया है ?
    उत्तर- उदासीनीकरण
  2. रसोई की गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है
    उत्तर- ब्यूटेन और प्रोपेन
  3. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर कार्य करता है
    उत्तर- विखण्डन सिद्धान्त
  4. कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है
    उत्तर- चाँदी
  5. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
    उत्तर- उपचयन अभिक्रिया
  6. नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है
    उत्तर- कॉपर सल्फेट
  7. पेट्रोलियम किसका मिश्रण है ?
    उत्तर- हाइड्रोकार्बन का
  8. सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है
    उत्तर- प्लेटिनम
  9. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है
    उत्तर- सोडियम
  10. क्लोरोफिल में प्रमुख धातु कौन सी होती है
    उत्तर- मैग्निशयम
  11. समन्यूट्रॉनिक वे नाभिक जिनमें -
    उत्तर- न्यूट्रॉनों की संख्या समान, लेकिन प्रोटॉन की संख्या भिन्न होती हैं
  12. सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है
    उत्तर- बिटुमिनम
  13. किसी रासायनिक अभिक्रिया में ऑक्सीज़न के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
    उत्तर- उपचयन अभिक्रिया
  14. किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रंग प्राप्त होते हैं
    उत्तर- Sr व Ba
  15. कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
    उत्तर- उदासीनीकरण और विस्थापन
  16. हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है
    उत्तर- ऑक्सीकरण
  17. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
    उत्तर- उदासीनीकरण
  18. कार्बन डाइऑक्साइड गैस हवा से भारी होती है या हल्की ?
    उत्तर- भारी होती है
  19. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
    उत्तर- अभिकारक
  20. आग बुझाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है
    उत्तर- कार्बनडाइऑक्साइड
  21. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
    उत्तर- उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  22. लाल चींटियों में कौनसा अम्ल प्राप्त होता है
    उत्तर- फार्मिक अम्ल
  23. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस कौन सी है
    उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
  24. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
    उत्तर- 7 से कम
  25. ट्यूबलाइट में कौन सी गैस भरी होती है
    उत्तर- मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस
  26. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
    उत्तर- (OH)-आयन
  27. जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है
    उत्तर- कैल्शियम कार्बोनेट
  28. हास्य गैस क्या है
    उत्तर- नाइट्रस ऑक्साइड
  29. किसको "क्विक लाइम" कहा जाता है
    उत्तर- कैल्सियम ऑक्साइड
  30. किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता होती है
    उत्तर- गामा किरणों

Popular posts from this blog

Welcome

RUHS BSc Nursing Previous Year Paper